Rajasthan: अब अलवर में खाटू श्याम पदयात्रा पर हमला, बस ड्राइवर से मारपीट...उपद्रवियों ने फाड़ें बाबा के पोस्टर
punjabkesari.in Tuesday, Aug 22, 2023 - 12:54 PM (IST)
नेशनल डेस्क: हरियाणा के नूंह मेवात में ब्रज धाम की जलाभिषेक यात्रा के दौरान हिंसा भड़की थी। अभी वह मामला शांत नहीं हुआ कि उपद्रवियों द्वारा अब राजस्थान के अलवर जिले में भी एक धार्मिक पदयात्रा पर हमला करने का मामला सामने आया है। खबर है कि पदयात्रा सोमवार सुबह रामगढ़ से खाटू श्याम के लिए रवाना हुई थी, तभी यात्रा की बस पर एक गुट के लोगों ने हमला कर दिया।
बस ड्राइवर के साथ मारपीट की गई। इतना ही नहीं बस पर लगे पोस्टर और बैनर तक फाड़ दिए गए। इसके बाद से पूरे इलाके में माहौल तनावपूर्ण हो गया। यात्रा निकाल रहे लोगों ने इस घटना के बाद रामगढ़ थाने पर विरोध प्रदर्शन किया और हमलावरों के खिलाफ कार्रवाई और गिरफ्तार की मांग की गई। बिगड़ते माहौल को देखकर पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस ने अन्य आरोपियों की भी जल्द गिरफ्तारी का आश्वासन दिया है। बताया जा रहा है कि इलाके अब माहौल शांतिपूर्ण है।
नहीं तो भड़क जाती हिंसा
रामगढ़ से सोमवार सुबह खाटू धाम के लिए रवाना हुई पदयात्रा की बस पर 4 किलोमीटर दूर पिपरौली और नाड़का गांव के बीच हमला कर दिया गया। कुछ लोगों ने पदयात्रा की बस ड्राइवर के साथ मारपीट भी की और गाड़ी पर लगे पोस्टर फाड़ दिए। पदयात्री बस से करीब 500 मीटर दूर चल रहे थे, अगर मौके पर पदयात्री होते तो सांप्रदायिक तनाव पैदा हाे सकता था। पदयात्रियों की दूरी के हमले के बाद हिंसा नहीं भड़की।
पुलिस ने मामला दर्ज किया
जानकारी के अनुसार बस पर हमले के दौरान ड्राइवर और एक रिटायर्ड फौजी ही उसमें मौजूद थे। हमलावरों ने पद यात्रा की बस पर हमला किया और उस पर लगे पोस्टर और बैनर फाड़ दिए। जब बस चालक ने विरोध किया तो हमलवारों ने उसकी पिटाई कर दी। बस में मौजूद एक रिटायर्ड फौजी ने हमलावरों में से एक को पकड़ लिया और उसे पुलिस के हवाले किया गया। रामगढ़ पुलिस के सीओ हेमेंद्र शर्मा ने बताया कि खाटू श्याम की ध्वज यात्रा के अवसर पर बस को रोक कर उसपर हमला किया गया है। इस मामले में सख्त कार्रवाई की जाएगी। नामजक आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है।
सबसे ज्यादा पढ़े गए
Related News
Aadhaar Update: अब साइबर कैफे जाने की छुट्टी! आधार में नाम-पता सुधारने के लिए बस इस नंबर पर करें कॉल
Aravalli Hills : 100 करोड़ साल पुराना पहाड़ खतरे में, Rajasthan, Haryana, दिल्ली में ला सकता है तबाही
