राजस्थान HC का सरकार को सुझाव, ''गाय को किया जाए राष्‍ट्रीय पशु घोषित''

punjabkesari.in Wednesday, May 31, 2017 - 01:50 PM (IST)

जयपुरः राजस्थान हाईकोर्ट ने गाय को राष्ट्रीय पशु घोषित करने का सुझाव दिया है।कोर्ट ने यह भी सिफारिश की कि कानूनों में बदलाव करके गोहत्या के मामले में आजीवन कारावास की सजा दी जाए। राजस्‍थान हाईकोर्ट के जज महेश शर्मा ने हिंगोनिया गोशाला मसले पर फैसला सुनाते हुए सरकार को सुझाव दिया। उल्लेखनीय है कि पिछले साल अगस्त माह में राज्य की राजधानी जयपुर से मात्र 35 किमी दूर हिंगोनिया गौशाला से 500 गायों के मरने की खबर आई थी। इससे वसुंधरा सरकार की काफी किरकिरी हुई थी।
PunjabKesari
जजों की यह टिप्‍पणी ऐसे वक्‍त आई है जब पशु बाजार में मवेशियों की बिक्री पर केंद्र सरकार ने रोक लगा दी है। इस पर केंद्र और पश्चिम बंगाल समेत कई राज्‍यों में विरोध भी हो रहा है. ऐसा ही विरोध प्रदर्शन आईआईटी मद्रास में भी हुआ। वहां पर बीफ फेस्‍ट के आयोजन के बाद एक छात्र की जमकर पिटाई कर दी गई।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News