खाटूश्याम जी मंदिर में 3 दर्शनार्थी महिलाओं की मौत, CM गहलोत ने की मृतकों के परिजनों को 5 लाख रुपये सहायता राशि देने का ऐलान

punjabkesari.in Monday, Aug 08, 2022 - 11:43 AM (IST)

नेशनल डेस्क: राजस्थान CM अशोक गहलोत ने खाटूश्याम जी मंदिर में हुई भगदड़ में 3 दर्शनार्थी महिलाओं की मृत्यु पर अपनी संवेदना प्रकट की। सीएम गहलोत ने कहा कि सीकर में खाटूश्याम जी के मंदिर में भगदड़ होने से 3 दर्शनार्थी महिलाओं की मृत्यु बेहद दुखद एवं दुर्भाग्यपूर्ण है। मेरी गहरी संवेदनाएं शोकाकुल परिजनों के साथ हैं, ईश्वर उन्हें यह आघात सहने की शक्ति प्रदान करें एवं दिवंगतों की आत्मा को शांति प्रदान करें।

वहीं CM गहलोत ने कहा कि श्री खाटूश्याम जी मन्दिर में हुए हादसे की संभागीय आयुक्त द्वारा जांच की जाएगी। इस घटना में मृतकों के परिजनों को 5-5 लाख रुपये एवं घायलों को 20-20 हजार रुपये सहायता राशि मुख्यमंत्री सहायता कोष (CMRF) से देने के निर्देश दिए हैं

बता दें कि फिलहाल खाटूश्यामजी थाना पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है। बताया जा रहा है कि सुबह 5 बजे मंदिर के प्रवेश द्वार खुलते ही भीड़ अनियंत्रित हो गई और भगदड़ मच गई। भगदड़ के दौरान कई श्रद्धालु नीचे गिर गए जिसके कारण कई लोग घायल हो गए। सुरक्षा व्यवस्था में लगे कर्मचारियों ने तुरंत मोर्चा संभालते हुए घायलों को अस्पताल के लिए रेफर किया, जहां तीन महिला श्रद्धालुओं ने दम तोड़ दिया। बता दें कि खाटूश्याम जी में हर माह लगने वाले मासिक मेले में श्रद्धालुओं की संख्या लाखों में रहती है।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Anu Malhotra

Recommended News

Related News