अंधविश्वास: बरसात के लिए सबके सामने पशु की दे दी गई बलि, तमाशबीन लोग बनाते रहे वीडियो

punjabkesari.in Monday, Aug 17, 2020 - 01:55 PM (IST)

चित्तौडग़ढ़: राजस्थान में चित्तौडग़ढ़ जिले के विजयपुर थाना क्षेत्र में अच्छी बरसात के लिए भैंसे की बलि दिये जाने के मामले में पुलिस ने एक भोपे सहित दस लोगों को नामजद किया है। थानाधिकारी महेंद्र मारू ने आज बताया कि गत नौ अगस्त को क्षेत्र के पचुंडल गांव के बाहर जंगल में एक देवरे पर अंधविश्वास के चलते अच्छी बरसात के लिए सैंकड़ों लोगों की मौजूदगी में एक भैंसे की की बलि दे दी गई। हैरानी वाली बात यह है कि इस शर्मनाक घटना का लोग वीडियो भी बनाते रहे। बलि देने का वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने जांच की तो घटना को सही पाया गया। 

देवरे के पास ही कर दिया गया भैंसे का वध 
देवरे के भोपे ने पुलिस को बताया कि क्षेत्र में परम्परा के चलते आसपास के गांवों से पैसे एकत्र कर नौ अगस्त को एक भैंसा खरीदा गया और दोपहर में देवरे के पास ही भैंसे का वध किया गया। भोपे के बयानों के आधार पर पुलिस ने राजस्थान पशू पक्षी बलि निषेध अधिनियम की धारा छह के तहत मुख्य आरोपी के रूप में रणजीत सिंह सहित भोपा देवीलाल भील तथा गणपत सिंह, भंवर सिंह, महेंद्र सिंह, कल्याण सिंह, चुन्नीलाल गुर्जर, शांतिलाल मीणा एवं कालू मीणा को नामजद किया है। इनके बयान लेने के बाद न्यायालय में इनके विरूद्ध इस्तगासा पेश किया जाएगा। 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

Anil dev

Recommended News

Related News