राजस्थान उपचुनाव: चुनावी क्षेत्रों में एग्जिट पोल पर प्रतिबंध

punjabkesari.in Monday, Jan 22, 2018 - 03:20 PM (IST)

जयपुर: मुख्य निर्वाचन आयोग ने राजस्थान में होने वाले उपचुनावों के लिए किसी भी तरह के एग्जिट पोल के संचालन और उसके परिणामों के प्रसार पर प्रतिबंध लगाया है। राजस्थान के मुख्य निर्वाचन अधिकारी अश्विनी भगत ने बताया कि मुख्य चुनाव आयोग द्वारा जारी अधिसूचना के अनुसार एग्जिट पोल करना और एग्जिट पोल के परिणामों को समाचार पत्रों में प्रकाशित या इलेक्ट्रोनिक मीडिया के माध्यम से प्रसारित करना अथवा अन्य किसी तरीके से प्रचार-प्रसार करने पर भी पूर्णतया प्रतिबंध रहेगा। 

उन्होंने बताया कि इलेक्ट्रोनिक मीडिया में किसी ओपिनियन पोल या किसी अन्य प्रकार के मतदान सर्वेक्षण के परिणामों सहित किसी भी निर्वाचन मामले का प्रदर्शन 48 घंटों की अवधि जो इन चुनावों के संबंध में मतदान के समापन के लिए नियत घंटों के साथ समाप्त हुई हो, तक के लिए रोक रहेगी।  उल्लेखनीय है कि 29 जनवरी को अलवर और अजमेर संसदीय क्षेत्र में लोकसभा और भीलवाड़ा के मांडलगढ़ में विधानसभा चुनाव के लिए मतदान होगा। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News