सुसाइड से पहले ली सेल्फी, दोस्त को Whatsapp कर फंदे पर झूला पुलिसवाला!

punjabkesari.in Friday, Mar 31, 2017 - 12:55 PM (IST)

सिरोहीः राजस्थान के सिरोही शहर में एक ट्रैफिक पुलिस के हैड कांस्टेबल लूणसिंह राजपूत ने पुलिस लाइन स्थित अपने घर में वर्दी पहनकर सुसाइड कर लिया। पुलिस के अनुसार, ट्रैफिक पुलिस में तैनात लूणसिंह सिरोही पुलिस लाइन में परिवार और अपने दो भाईयों के साथ रहता था। उसने एक भाई के साथ परिवार को गांव भेज दिया था। वहीं दूसरा भाई आबूरोड कॉलेज में पढ़ाई के लिए गया हुआ था। इस दौरान हेड कांस्टेबल ने गुरुवार सुबह करीब 11.30 बजे अपने दोस्तों को गले में फंदा डालकर फोटो सोशल मीडिया पर वायरल किया। जब तक पुलिस उसके घर पहुंचती तब तक उसने फंदे पर झूल कर अपनी जान दे दी। दरवाजा तोड़ भीतर घुसी पुलिस को हेड कांस्टेबल का शव फंदे पर लटका मिला। सूचना पर एसपी संदीप सिंह चौहान भी मौके पर पहुंचे। 

पुलिस ने शव को नीचे उतार कर अस्पताल पहुंचाया तथा मौके से मोबाइल को कब्जे में लिया। हेड कांस्टेबल की जेब में सुसाइड नोट मिला है। बताया जा रहा है कि सुसाइड नोट में पुलिस की नौकरी में छुट्टियां नहीं मिलने, अधिकारियों द्धारा प्रताडि़त किए जाने की बात लिखी गई है। यहीं बात उसने अपनी वर्दी पर भी लिखी है। पुलिस मामले की गहनता से जांच कर रही है। बताया जा रहा है कि लूणसिंह की पहली पत्नी ने भी आत्महत्या की थी। जिस पर ससुराल वालों ने लूणसिंह पर दहेज प्रताड़ना व हत्या का मुकदमा दर्ज कराया था। मामला कोर्ट में विचाराधीन है। हेड कांस्टेबल लूण सिंह ने दूसरी शादी की थी। दूसरी पत्नी से एक 5 साल का बेटा और 3 साल की बेटी है। सिरोही के एसपी संदीप सिंह चौहान का कहना है कि सुसाइड नोट और वर्दी पर लिखी बात की हकीकत क्या है, इसका पता परिजनों के बयान से ही चलेगा। हैड कांस्टेबल डिप्रेशन में था, जिसके कई कारण हो सकते हैं। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News