महिला पहलवानों के समर्थन में उतरे राज ठाकरे, PM मोदी को लिखी चिट्ठी

punjabkesari.in Thursday, Jun 01, 2023 - 12:17 AM (IST)

मुंबईः महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (मनसे) के प्रमुख राज ठाकरे ने बुधवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को पत्र लिखकर भाजपा सांसद बृजभूषण शरण सिंह पर यौन उत्पीड़न का आरोप लगाने वालीं महिला पहलवानों की 'न्यायसंगत मांगों' पर ध्यान देने का अनुरोध किया।

ठाकरे ने कहा कि उनकी पार्टी भारतीय कुश्ती महासंघ के निवर्तमान अध्यक्ष सिंह के खिलाफ कार्रवाई की मांग कर रहे पहलवानों की मांगों के प्रति पूरी तरह सहानुभूति रखती है। सिंह ने पिछले साल ठाकरे की अयोध्या यात्रा की योजना का विशेष रूप से विरोध किया था। सिंह ने ठाकरे के उत्तर भारतीयों के खिलाफ रुख के मद्देनजर यात्रा का विरोध किया था। 

राज ठाकरे ने कहा, “अगर सरकार उनकी शिकायतों के प्रति उदासीन रवैया दिखाती है तो खेलो इंडिया का आदर्श वाक्य एक सपना बनकर रह जाएगा। मैं आपसे इस मामले पर गौर करने और समाधान निकालने का अनुरोध करता हूं।” ठाकरे ने कहा कि प्रधानमंत्री कार्यालय और मोदी के आधिकारिक आवास से कुछ किलोमीटर दूर विरोध प्रदर्शन करने वाली महिला पहलवानों को सहानुभूति की जरूरत है।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Pardeep

Related News

Recommended News