अजब: ये शख्स 500 वॉट तक बिजली के झटके कर लेता है बर्दाश्त!(Pics)
punjabkesari.in Monday, Oct 12, 2015 - 10:45 AM (IST)
कोल्लम: दुनियाभर में कई लोग अपने अजीबोगरीब कारनामों के कारण चर्चा में रहते हैं। ऐसे ही एक शख्स केरल के रहने वाले राजमोहन नायर हैं। जानकारी के मुताबिक, केरल के रहने वाले राजमोहन 500 वॉट तक बिजली के झटके को बर्दाश्त कर लेते हैं। यहीं वजह है कि राजमोहन की चर्चा देश ही नहीं, बल्कि विदेशों में भी खूब होती है।
हिस्ट्री चैनल के प्रमुख रियलिटी शो ‘स्टैन लीज सुपरह्यूमन्स’ में भी राजमोहन अपना परफॉर्मेंस दिखा चुके हैं। वे अपनी बॉडी पर बिजली के तार लपेटकर बल्ब जलाने का कारनामा भी दिखा चुके हैं। हालांकि, खतरनाक स्टंट करने वाले राजमोहन दूसरों को ऐसा नहीं करने की सलाह देते हैं।
राजमोहन बताते हैं कि सात साल की उम्र में उनकी मां की मौत हो गई थी। इस घटना से वे काफी टूट गए थे और सुसाइड करने के लिए ट्रांसफार्मर पर चढ़ गए। इस दौरान जब उन्होंने बिजली के तार को पकड़ा तो उन्हें कुछ नहीं हुआ। वे हैरान हो गए। कई बार तारों को पकड़ा, लेकिन कुछ नहीं हुआ। तभी उन्हें लगा कि भगवान ने उन्हें ये स्पेशल पावर दी है, जो औरों से अलग बनाती है।
