मैडिकल इमरजेंसी में इस्तेमाल होगा राजभवन का हेलीकॉप्टर, उपराज्यपाल ने दी मंजूरी

punjabkesari.in Saturday, Oct 17, 2020 - 04:03 PM (IST)

जम्मू : जम्मू कश्मीर यू.टी के सुविधाओं से वंचित नागरिकों के कल्याण के प्रति कदम उठाते हुए उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने राजभवन के हेलीकॉप्टर का मुफ्त इस्तेमाल मैडिकल इमरजेंसी में किया जाएगा। पिछड़े एवं दूरदराज के क्षेत्रों में रहने वाले नागरिकों को मैडिकल इमरजेंसी में यह सुविधा मिलेगी जो हेलीकॉप्टर सेवा का खर्चा नहीं उठा सके। 


बैक-टू-विलेज कार्यक्रम में उपराज्यपाल के समक्ष दूरदराज एवं पिछड़े इलाके के लोगों ने यह मामला उठाया था कि उन्हें किस प्रकार पहाड़ी इलाकों में मैडिकल इमरजेंसी में मुश्किल झेलनी पड़ती है जो हेडकवार्टर एवं सडक़ संपर्क से कटे रहते हैं। लोगों की तकलीफों का दूर करने हेतु उपराज्यपाल ने राजभवन के बेल 407 हेलीकॉप्टर को यू.टी में मैडिकल इमरजेंसी में मरीजों को एयरलिफ्ट करने में  सेवा प्रदान करेगा जो नियमित हेलीकॉप्टर सेवा वहन नहीं कर सकते। इस सुविधा के लिए संबंधित जिला उपायुक्त और चीफ मैडिकल आफिसर को आपातकाल का सर्टिफिकेट और मरीज की आय के स्टेटस और एयरलिफ्ट का कारण बताना होगा। इस सेवा को खासतौर पर इमरजेंसी में मरीज को एयरलिफ्ट करने के लिए किया जाएगा जबकि पहले की डिविजलन कमिश्नर को अधिकार दिया है ताकि सबसिडी पर सुविधा प्रदान की जा सके। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Monika Jamwal

Recommended News

Related News