'सलमान खान' पर 3 पिटबुल कुत्तों का जानलेवा हमला....सामने आया भयावह वीडियो
punjabkesari.in Thursday, Jul 18, 2024 - 03:13 PM (IST)

नेशनल डेस्क: सोशल मीडिया पर एक भयावह वीडियो सामने आया। छत्तीसगढ़ के रायपुर में तीन पिटबुल कुत्तों ने एक ऑटो चालक सलमान खान पर बेरहमी से हमला कर दिया जिससे वह बुरी तरह घायल हो गया।
यह हमला शुक्रवार को हुआ जब ऑटो चालक सलमान खान, अनुपम नगर में एक डॉक्टर के घर पार्सल पहुंचा रहे थे। जैसे ही वह गेट में दाखिल हुआ, पिटबुल ने जानलेवा हमला कर दिया। वीडियो में दिखाया गया है कि कुत्ते उस पर हमला कर रहे हैं, अंततः दो को छोड़ दिया गया जबकि एक ने उसका पैर पकड़ना जारी रखा।
Shocked by the Pitbull attack on delivery boy Salman Khan in Raipur. Hope authorities act swiftly. India recently banned Pitbulls & 23 other dangerous breeds. #SafetyFirst #AnimalRightspic.twitter.com/JxpGxsBGyh
— 𝕄𝔸ℕ𝕀𝕊ℍ 𝕁𝔸𝕀ℕ (𝕄𝕁) (@ncib_manishjain) July 17, 2024
चौंकाने वाली बात यह है कि हमले के दौरान कुत्ते के मालिक या परिवार के किसी भी सदस्य ने मदद के लिए हस्तक्षेप नहीं किया। इसके बजाय, किसी ने फूलों के गमलों के पीछे खड़े होकर इस घटना को फिल्माया और सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दिया। हताश होकर, ऑटो चालक सलमान खान अपना पैर पिटबुल के जबड़े से छुड़ाने में कामयाब रहा और खुद को बचाने के लिए पास की कार के बोनट पर चढ़ गया। आसपास के निवासियों ने खान को अस्पताल पहुंचाया, जहां फिलहाल गंभीर चोटों के कारण उनका इलाज चल रहा है।
देश-दुनिया की खबरें पढ़ने के लिए पंजाब केसरी के व्हाट्सएप चैनल पर जुड़ें Click Here