दिल्ली-NCR में तेज हवाओं के साथ बारिश से बदला मौसम, लोगों को मिली गर्मी से राहत

punjabkesari.in Wednesday, May 15, 2019 - 10:18 AM (IST)

नई दिल्लीः दिल्ली-एनसीआर में बुधवार सुबह हुई तेज हवाओं के साथ बारिश हो रही है। दिल्ली में खराब मौसम के चलते कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी का अलवर दौरा स्थगित कर दिया गया है। दरअसल बारिश के चलते फ्लाइट नहीं उड़ने के कारण यह दौरा टाल दिया गया है। मौसम विभाग का कहना है कि अचानक आए मौसम में परिवर्तन की वजह पश्चिमी तटों पर हुआ विक्षोभ भी हो सकता है।
PunjabKesari

दिल्लीवालों को गर्मी से राहत
बारिश के चलते दिल्लीवालों को चिलचिलाती गर्मी से राहत मिली है। मौसम विभाग के मुताबिक अगले दिनों तक अलग-अलग समय पर बारिश होने की संभावना है, जोकि दिल्ली वालों के लिए अच्छी खबर है। बारिस के कारण तापमान में भी इजाफा नहीं होगा। मौसम विभाग के मुताबिक बुधवार के अलावा गुरुवार और शुक्रवार को अधिकतम तापमान 38 डिग्री सेल्सियस तक रहने का अनुमान है।
PunjabKesari
दिल्ली में पिछले काफी दिनों से हवा की गुणवत्ता काफी खराब बनी हुई थी लेकिन मौसम के बदले मिजाज ने दिल्लीवासियों को दम घोंटने वाली धूल से राहत दी है। वहीं इस बार मानसून 4 जून को देश में दस्तक देगा। हालांकि इस बार बारिश के औसतन कम रहने की संभावना जताई जा रही है।

PunjabKesari


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Seema Sharma

Recommended News

Related News