कठुआ में चंद घंटों की बारिश के साथ ही खुल जाती है पानी निकासी प्रबंधों की पोल

punjabkesari.in Wednesday, Aug 14, 2019 - 05:26 PM (IST)

कठुआ : शहर में चंद घंटों की बारिश के बाद ही तमाम पानी निकासी के प्रबंधों की पोल खुल जाती है। शहर के कई स्थानों पर बारिश के समय नालों में कम सडक़ों पर पानी ज्यादा बहता है। शहर के नगरी अड्डे चौक पर पिछले कई सालों से स्थिति ऐसी ही बनी हुई है। नाले से पानी की उचित निकासी के प्रबंध नहीं हो पाए हैं। हालांकि गत दिनों जिला विकास उपायुक्त डॉ राघव लंगर ने दौरा करते हुए यहां नालों की सफाई करवाने के निर्देश भी जारी किए थे लेकिन अब तक कोई प्रयास नहीं हुए। जिसके चलते एक बार फिर बुधवार की सुबह बारिश के साथ ही पानी निकासी के प्रबंधों की पोल खुल गई।

 

स्थानीय राहगीर विकास कुमार, अनुराधा ने बताया कि बारिश के समय यहां पर तो जलभराव की स्थिति बनती है। बारिश बंद होने के बाद भी यहां तालाब का रूप धारण हो जाता है। जिससे राहगीरों, दुपहिये वाहनों का निकलना तक मुश्किल हो जाता है। उन्होंने कहा  िक प्रशासन को चाहिए कि समस्या के समाधान का ठोस उपाय निकाले नहीं तो समस्या का समाधान हो पाना संभव नहीं होगा।  आपको बता दें कि यही नहीं इसके अलावा शहर के मुखर्जी चौक- शहीद चौक मार्ग, कॉलेज मार्ग पर कई जगह पर नालों के बजाय सडक़ों पर स्थिति जलभराव की रहती है। 
 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Monika Jamwal

Recommended News

Related News