रेलवे ने बनाया रिकॉर्ड, साढ़े चार घंटे में बनाए 6 सब-वे

punjabkesari.in Friday, Jul 06, 2018 - 07:03 PM (IST)

नई दिल्लीः पूर्व तटीय रेलवे ने ओडिशा के संबलपुर डिविजन में मात्र साढ़े चार घंटे में 6 सब-वे (अंडरब्रिज) बनाकर रिकॉर्ड बनाया है। रेलवे के इतिहास में अपनी तरह का यह पहला मामला है। संबलपुर डिविजन के प्रबंधक जयदीप गुप्ता ने बताया कि सभी सब-वे सीमित ऊंचाई के हैं। खराब मौसम के चलते इन्हें एकसाथ बनाना आसान नहीं था। लेकिन गुरुवार को सब-वे का काम पूरा कर इन्हें एक साथ शुरू कर दिया गया।

रेलवे के इस प्रयास से कालाहांडी के भवानीपटना-लंजिगढ़ रूट पर सभी मानव रहित क्रॉसिंग बंद हो गई हैं। पिछले दिनों आंध्र प्रदेश के पेंडुर्थी और कोट्टवालसा रूट पर भी 30 मीटर लंबे एक अंडरब्रिड का निर्माण पूरा हुआ था। रेल मंत्री पीयूष गोयल ने रेलवे के निर्माण कार्य की ट्वीट कर जानकारी दी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Yaspal

Recommended News

Related News