माता वैष्णो देवी के दर्शन के लिए सस्ता रेलवे टूर पैकेज, जानें कब और कैसे करें बुकिंग
punjabkesari.in Saturday, Nov 23, 2024 - 02:51 PM (IST)
नेशनल डेस्क : सर्दियों में कई लोग माता वैष्णो देवी के दर्शन करने जाते हैं। वहां का ठंडा मौसम और माँ के दर्शन की आत्मिक शांति यात्रियों को आकर्षित करती है। अगर आप भी अपनी रोज़मर्रा की जिंदगी से ब्रेक लेना चाहते हैं या ऑफिस-होम के सफर से थक चुके हैं, तो इस बार वैष्णो देवी जाने का प्लान बना सकते हैं।
इसी के तहत भारतीय रेलवे ने एक सस्ता टूर पैकेज निकाला है, जो खासकर वैष्णो देवी जाने के इच्छुक यात्रियों के लिए है। इस पैकेज में आने-जाने की ट्रेन यात्रा, अच्छे होटल में ठहरने, सुबह का नाश्ता, रात का खाना, और कैब सर्विस जैसी सुविधाएं बेहद कम कीमत में दी जा रही हैं।
टूर पैकेज की कीमत और बुकिंग
इस पैकेज की शुरुआती कीमत 6795 रुपये है, लेकिन बेड ऑक्यूपेंसी के हिसाब से कीमत में बदलाव हो सकता है। पैकेज को आप IRCTC की वेबसाइट से बुक कर सकते हैं। पैकेज का कोड NDR01 है। ठहरने के लिए ताज विवांता होटल या समान स्तर का कोई दूसरा होटल हो सकता है। अगर आपको और जानकारी चाहिए तो आप IRCTC की वेबसाइट पर जा सकते हैं।