रेलवे स्टेशन पर महिला और TTE का शर्मनाक video viral...  नाराज होकर जोर-जोर से लगी चिल्लाने

punjabkesari.in Monday, Aug 04, 2025 - 12:12 PM (IST)

नेशनल डेस्क: रेलवे स्टेशन पर रोज़ाना लाखों यात्री सफर करते हैं, लेकिन कभी-कभी कुछ दृश्य ऐसे देखने को मिलते हैं जो नियमों से कहीं ज़्यादा ‘ड्रामा’ से भरे होते हैं। ऐसा ही एक मामला हाल ही में सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है, जहां टिकट न होने पर एक महिला और महिला TTE के बीच जबरदस्त बहस हो गई। घटना का वीडियो सामने आते ही इंटरनेट पर चर्चाओं का बाजार गर्म हो गया है।

क्या है वीडियो में?
करीब 70 सेकंड की इस वायरल क्लिप में देखा जा सकता है कि रेलवे स्टेशन पर एक महिला टिकट चेकिंग स्टाफ के सवालों का जवाब देने के बजाय बहस करती नजर आती है। वीडियो की शुरुआत में महिला जोर-जोर से चिल्लाती है और कहती है, "आपको मेरी हालत देखनी चाहिए।" लेकिन ड्यूटी पर तैनात महिला TTE पूरी सख्ती से जवाब देती है और टिकट दिखाने की मांग पर अडिग रहती है।

“इमरजेंसी है” कहकर बचना चाहा
महिला टिकट न दिखाने के बजाय खुद को इमरजेंसी की स्थिति में बताती है और स्टेशन पर मौजूद एक सरदार जी से भी उसकी तीखी बहस हो जाती है। महिला का कहना है कि उसका व्यवहार सही है, जबकि दूसरी ओर रेलवे स्टाफ उसके भागने और सहयोग न करने की बात करता है।

सोशल मीडिया पर छाया ‘रेलवे कलेश’
वीडियो को @gharkekalesh नामक हैंडल से X (पहले ट्विटर) पर शेयर किया गया है, और कैप्शन में लिखा गया: "भारतीय रेलवे के अंदर कलेश! टिकट दिखाने के बजाय इस महिला ने दौड़ना शुरू कर दिया।"
 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Anu Malhotra

Related News