ज्यादा सामान के बाद रेलवे बेटिकट यात्रियों के खिलाफ चलाएगा अभियान

punjabkesari.in Wednesday, Jun 06, 2018 - 10:47 PM (IST)

नई दिल्ली: निर्धारित मात्रा से अधिक सामान ले जाने वाले यात्रियों के खिलाफ अभियान के बाद रेलवे ने आठ जून से 22 जून तक बेटिकट यात्रियों को लेकर मुहिम चलाने का फैसला किया है। 

रेलवे बोर्ड ने बुधवार को कहा कि अभियान के बारे में सभी जोन को 23 जून तक रिपोर्ट सौंपना होगा। बोर्ड ने सभी प्रधान वाणिज्यिक प्रबंधकों को इस संबंध में एक पत्र जारी किया है। 

विशेष टिकट जांच अभियान के दौरान रेलवे बिना टिकट के चलने वाले यात्रियों से जुर्माना वसूलेगा। अभियान के दौरान टिकट स्थानांतरण के मामले और बेटिकट यात्रियों की जांच के साथ ही जाली टिकट, पास, रियायत के दुरूपयोग आदि पर नजर रखी जाएगी।  


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Pardeep

Recommended News

Related News