Train Ticket New Rules: ट्रेन टिकट को लेकर बड़ा बदलाव, न मानने पर लगेगा भारी जुर्माना!
punjabkesari.in Wednesday, Apr 09, 2025 - 12:46 PM (IST)

नेशलन डेस्क: अगर आप भी वेटिंग टिकट लेकर ट्रेन में चढ़ने की सोच रहे हैं तो यह खबर आपके लिए जरूरी है। भारतीय रेलवे ने साफ कर दिया है कि अब बिना कन्फर्म टिकट के आरक्षित कोच में यात्रा करना जुर्माने के दायरे में आएगा। इससे न सिर्फ आपकी जेब पर असर पड़ेगा, बल्कि आपकी यात्रा का मजा भी किरकिरा हो सकता है।
क्यों किया गया यह बदलाव?
भारतीय रेलवे रोज़ाना लाखों यात्रियों को एक जगह से दूसरी जगह पहुंचाता है। पहले वेटिंग टिकट वाले यात्री भी ट्रेन में चढ़ जाते थे, जिससे कन्फर्म टिकट वाले यात्रियों को असुविधा होती थी। रेलवे ने यात्रियों को बेहतर और सुरक्षित यात्रा अनुभव देने के लिए अब ऐसे मामलों पर सख्ती से कार्रवाई करने का फैसला किया है।
स्लीपर कोच में पकड़े गए तो क्या होगा?
अगर कोई यात्री स्लीपर कोच में वेटिंग टिकट के साथ सफर करता हुआ पकड़ा गया तो उस पर ₹250 का जुर्माना लगाया जाएगा। इसके अलावा उसे यात्रा का पूरा किराया और दूरी के अनुसार अतिरिक्त चार्ज भी देना होगा। यानी सस्ती यात्रा के चक्कर में आपकी जेब पर डबल भार पड़ सकता है।
AC कोच में सफर किया तो ज्यादा भरना पड़ेगा
अगर आप AC कोच (जैसे थर्ड AC या सेकंड AC) में वेटिंग टिकट लेकर चढ़ते हैं तो स्थिति और भी गंभीर हो जाती है। ऐसे में यात्री को ₹440 का जुर्माना देना पड़ सकता है। इसके साथ ही पूरा किराया भी देना अनिवार्य है। टीटीई को यह अधिकार होता है कि वह यात्री को जनरल कोच में भेज दे या अगला स्टेशन आते ही ट्रेन से उतार दे।
फर्स्ट क्लास में जुर्माना और भी ज्यादा
अगर कोई यात्री फर्स्ट क्लास कोच में बिना कन्फर्म टिकट के सफर करता है तो उस पर भारी जुर्माना लगाया जा सकता है। यह राशि ₹1000 से भी अधिक हो सकती है। ऐसे में बिना टिकट यात्रा करना न सिर्फ गैरकानूनी है बल्कि महंगा सौदा भी साबित हो सकता है।
जुर्माने से बचने के लिए क्या करें?
रेल यात्रा करने से पहले यह जरूर जांच लें कि आपका टिकट कन्फर्म हुआ है या नहीं। वेटिंग टिकट पर केवल सामान्य कोच (जनरल) में ही यात्रा की जा सकती है। आरक्षित कोच में वेटिंग टिकट से चढ़ना नियमों के खिलाफ है। इससे बचने के लिए IRCTC वेबसाइट या ऐप से अपना टिकट स्टेटस जरूर चेक करें और यात्रा से पहले टिकट कन्फर्म हो जाने की प्रतीक्षा करें।
नए नियमों से रेलवे को क्या फायदा?
इस सख्ती का उद्देश्य यात्रियों को अधिक सुविधा देना और ट्रेन में अव्यवस्था को कम करना है। इससे टीटीई को भी कार्यवाही करने में आसानी होगी और हर यात्री को उसका आरक्षित स्थान मिलेगा।