सुरक्षा कारणों से कश्मीर में रेल सेवा निलंबित

punjabkesari.in Friday, Jun 16, 2017 - 04:49 PM (IST)

श्रीनगर:  सुरक्षा कारणों से एक बार फिर दक्षिण कश्मीर में रेल सेवा निलंबित की गई है। बनिहाल से श्रीनगर के बीच चलने वाली रेल सेवा को प्रशासन ने स्थगित किया है। अनंतनाग जिले के अरवानी गांव में सुरक्षाबलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ के कारण ट्रेनों को पटरी पर नहीं दौड़ाया गया।
अरवानी गांव में आतंकियों के छिपे होने की सूचना होने के बाद सुरक्षाबलों ने गांव को घेर लिया और उसके बाद मुठभेड़ शुरू हो गई। अधिकारिक जानकारी के अनुसार रेल संपत्ति को किसी तरह से कोई नुकसान न हो, इस कारण से प्रशासन ने यह निर्णय लिया। हांलाकि बडगाम-बारामूला के बीच रेल सेवा चल रही है। इससे पहले भी मुठभेड़ों के दौरान रेल सेवा निलंबित की जाती रही है। लोग उग्र प्रदर्शनों के दौरान रेल संपत्ति को नुकसान पहुंचाते हैं।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News