कश्मीर में रेल सेवा बहाल

punjabkesari.in Wednesday, Dec 06, 2017 - 06:26 PM (IST)

श्रीनगर: काजीगुंड में आतंकियों के मारे जाने के बाद दो दिन तक बंद रहने के बाद बनिहाल-श्रीनगर के बीच रेल सेवा फिर से बहाल हो गई है। सोमवार को आतंकियों ने सेना के काफिले पर हमला किया और उसके बाद मुठभेड़ में तीन आतंकी मारे गए थे। पुलिस ने दावा किया है कि इस वर्ष अमरनाथ यात्रा पर हुए आतंकी हमले को अंजाम देने वाले तीनों आतंकियों को सुरक्षाबलों ने मार गिराया था। मुठभेड़ के बाद हिंसक प्रदर्शनों के मद्देनजर दक्षिण कश्मीर में रेल सेवा को रद्द कर दिया गया था। 


अधिकारिक जानकारी के अनुसार आज फिर से ट्रेनों को उनके तय समय पर चलाया गया। कश्मीर घाटी में रेल लोगों के बीच यातायात का प्रसिद्ध साधन बनती जा रही है। वहीं प्रदर्शनों और सुरक्षा कारणों को देखते हुए अक्सर रेल सेवा को रद्द किया जाता है ताकि रेल संपत्ति को नुकसान न हो।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News