राहुल ने गुरुद्वारे में दान के लिए निकाला 500 का नोट, फिर वापिस जेब में रखा

punjabkesari.in Wednesday, Oct 17, 2018 - 11:59 AM (IST)

ग्वालियरः कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने मंगलवार को अपने मध्य प्रदेश दौरे दूसरे दिन यहां स्थित एक गुरुद्वारे में मत्था टेकने पहुंचे। राहुल सुबह 11 बजे जब ग्वालियर में गुरुद्वारा दाताबंदी छोड़ में माथा टेकने पहुंचे तो इस दौरान एक दिलचस्प वाकया देखने मिला। राज्य के एक स्थानीय अखबार के मुताबिक, राहुल जब गुरुद्वारा गए तो वहां गुल्लक (दानपेटी) में पैसे डालने के लिए जेब से 500 का नोट निकाला, लेकिन फिर से उसे वापिस अपनी जेब में रख लिया।
PunjabKesari
दरअसल, राहुल के साथ खड़े सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया ने उन्हें आचार संहिता याद कराई तो उन्होंने नोट को दानपेटी में नहीं डाला और चुपचाप जेब में रख लिया। राहुल ने गुरुद्वारे में मत्था टेक कर ग्वालियर-चंबल संभाग चुनावी दौरे की शुरुआत की। यहां गुरुद्वारा प्रबंधन समिति ने उनका स्वागत किया।
PunjabKesari
इस दौरान पार्टी की प्रदेश इकाई के अध्यक्ष कमलनाथ और चुनाव प्रचार अभियान समिति के प्रमुख ज्योतिरादित्य सिंधिया भी उनके साथ मौजूद थे। इससे पहले राहुल ने सोमवार को दतिया में मां पीतांबरा शक्तिपीठ में दर्शन के साथ अपने दो दिवसीय प्रदेश दौरे की शुरुआत की थी।
PunjabKesari

PunjabKesari


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Seema Sharma

Recommended News

Related News