राहुल ने डॉलर के मुकाबले रुपये की कीमत में गिरावट को लेकर प्रधानमंत्री पर साधा निशाना

punjabkesari.in Tuesday, Jun 28, 2022 - 06:46 PM (IST)

नई दिल्लीः कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपये के कमजोर होने को लेकर मंगलवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा और कहा कि अर्थव्यवस्था की बिगड़ी हालत को नियंत्रित करने के लिए भाषण की बजाय शासन पर ध्यान देना होगा। उन्होंने गुजरात के मुख्यमंत्री रहने के दौरान नरेंद्र मोदी की ओर से दिए गए बयान का उल्लेख करते हुए ट्वीट किया, ‘‘सरकार और रुपये के बीच में कॉम्पिटिशन चल रहा है, किसकी आबरू तेज़ी से गिरती चली जा रही है, कौन आगे जायेगा। ये बात किसने कही थी?

देश की अर्थव्यवस्था की बिगड़ती हालत को ‘गिरफ़्तार करने' के लिए भाषण के बदले शासन पर ध्यान देना होगा।मगर ये प्रधानमंत्री के बस की बात नहीं है।'' गौरतलब है कि विदेशी कोषों की लगातार बिकवाली के चलते निवेशकों की भावना कमजोर होने से रुपया मंगलवार को 78.81 के रिकॉर्ड निचले स्तर पर पहुंच गया। अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में रुपया अमेरिकी डॉलर के मुकाबले कमजोर रुख के साथ 78.53 पर खुला। बाद में स्थानीय मु्द्रा और कमजोर होकर 78.81 पर आ गई। यह डॉलर के मुकाबले रुपये का अब तक का सबसे निचला स्तर है।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Yaspal

Recommended News

Related News