केजरीवाल का मोदी पर हमला, बोले- PM की नीयत खराब

punjabkesari.in Saturday, Dec 17, 2016 - 04:23 PM (IST)

नई दिल्लीः दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने नोटबंदी को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मंशा पर सवाल उठाया है। शनिवार को पत्रकराें काे संबाेधित करते हुए केजरीवाल ने कहा कि प्रधानमंत्री की नीयत खराब है। पार्टियों को छूट क्यों दी गई है। केजरीवाल ने सभी पार्टियों के फंड की जांच की भी मांग की और सवाल किया कि बीजेपी के पास जमीन खरीदने के लिए पैसे कहां से आए।

मोदी के साथ डील बंद करें राहुल
केजरीवाल ने पीएम मोदी के साथ-साथ कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी पर भी निशाना साधा। उन्हाेंने कहा कि राहुल बताएं उनकी पीएम मोदी से क्या डील हुई है। राहुल, नरेंद्र मोदी के साथ डील बंद करें। कांग्रेस उपाध्यक्ष कहते हैं कि उनके पास मोदी के भ्रष्टाचार के बारे में जानकारी है, लेकिन वह इसका खुलासा नहीं कर रहे हैं। उन्होंने पूछा कि राहुल गांधी प्रधानमंत्री के कथित भ्रष्टाचार से जुड़ी सूचना को सार्वजनिक क्यों नहीं कर रहे। 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News