कोरोना के खिलाफ लड़ाई में भारत से आगे निकले पा​किस्तान और अफगानिस्तान: राहुल गांधी

punjabkesari.in Friday, Oct 16, 2020 - 10:29 AM (IST)

नेशनल डेस्क: कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी के मोदी सरकार पर हमले तेज होते जा रहे हैं। अब एक बार फिर उन्होंने महामारी कोरोना को लेकर सरकार को आड़े हाथों लिया है। उन्होंने दावा किया कि भारत की तुलना में पा​किस्तान-अफगानिस्तान ने कोरोना को बेहतर तरीके से संभाला है।

PunjabKesari

राहुल गांधी ने शुक्रवार को ट्वीट कर लिखा कि भाजपा सरकार द्वारा हासिल की गई एक और ठोस उपलब्धि। पाकिस्तान और अफगानिस्तान ने भारत की तुलना में कोविड-19 को बेहतर तरीके से संभाला। राहुल गांधी ने अपने ट्वीट के साथ एक ग्राफ भी सांझा किया है, जिसमें साल 2020-21 के लिए अनुमानित जीडीपी वृद्धि दिखाई गई है।

 

इस चार्ट में दिखाया गया है कि अगले वित्त वर्ष में अफगानिस्तान के जीडीपी में 5 फीसदी और पाकिस्तान की जीडीपी में महज.40 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई। वहीं इससे पहले भी राहुल गांधी ने ट्वीट के जरिए मोदी सरकार पर निशाना साधते हुए कहा था कि बीजेपी के ‘नफरत से भरे सांस्कृतिक राष्ट्रवाद’ की यह छह साल की एक ‘ठोस उपलब्धि’ है। प्रति व्यक्ति जीडीपी के मामले में बांग्लादेश आगे निकलने वाला है। 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

vasudha

Recommended News

Related News