बाइडेन के बयान पर बोले राहुल: एच-1बी वीजा का निलंबन निरस्त होना चाहिए

punjabkesari.in Thursday, Jul 02, 2020 - 06:10 PM (IST)

नई दिल्लीः कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने अमेरिका में राष्ट्रपति पद के डेमोक्रेटिक पार्टी के उम्मीदवार जो बाइडेन द्वारा एच-1बी वीजा का निलंबन खत्म करने का वादा करने पर बृहस्पतिवार को कहा कि इस वीजा कार्यक्रम से अमेरिका को बहुत फायदा हुआ है और इसका निलंबन रद्द होना चाहिए।

गांधी ने बाइडेन के बयान वाली एक खबर साझा करते हुए ट्वीट किया, ‘‘ अमेरिका को उसके एच-1बी वीजा कार्यक्रम के जरिए भारत से बड़े पैमाने पर प्रतिभाओं को स्वीकारने से बहुत लाभ हुआ है। इस वीजा के निलंबन का लाखों भारतीय नागरिकों और अमेरिकी कंपनियों पर असर होगा। इस निलंबन को निरस्त किया जाना चाहिए।''
PunjabKesari
गौरतलब है कि बाइडेन ने कहा है कि यदि वह नवंबर में राष्ट्रपति पद का चुनाव जीतते हैं, तो वह भारतीय आईटी पेशेवरों के बीच सबसे अधिक लोकप्रिय एच-1बी वीजा पर लागू अस्थायी निलंबन को खत्म कर देंगे। ट्रंप प्रशासन ने 23 जून को भारतीय आईटी पेशेवरों को एक बड़ा झटका देते हुए एच-1बी वीजा और अन्य विदेशी कार्य वीजा को 2020 के अंत तक निलंबित कर दिया था। चुनावी साल में अमेरिकी श्रमिकों की सुरक्षा के लिए ऐसा किया गया।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Yaspal

Recommended News

Related News