राहुल की ब्रेकफास्ट पॉलिटिक्स: नाश्ते पर पहुंचे कई विपक्षी नेता, AAP और बसपा का किनारा

punjabkesari.in Tuesday, Aug 03, 2021 - 11:26 AM (IST)

नेशनल डेस्क: संसद के मॉनसून सत्र में इन दिनों पेगासस जासूसी मामला, किसान आंदोलन समेत कई मुद्दों पर विपक्ष जमकर हंगामा कर रहा है। कांग्रेस समेत कई विपक्षी पार्टियां चाहती हैं कि सरकार इस पर सदन में चर्चा करे। इन मुद्दों पर विपक्षी एकता को मजबूत करने के लिए कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने मंगलवार को सियासी दलों को नाश्ते पर बुलाया।

PunjabKesari

दिल्ली के कॉन्स्टीट्यूशन क्लब में कांग्रेस नेता राहुल गांधी के बुलावे पर विपक्षी नेताओं की बैठक हुई। तृणमूल कांग्रेस, राजद, शिवसेना, समाजवादी पार्टी समेत अन्य कई दल राहुल गांधी के बुलावे पर नाश्ते पर पहुंचे, हालांकि आम आदमी पार्टी (AAP) और बहुजन समाज पार्टी इससे नरादर रही। माना जा रहा है कि इस बैठक में विपक्ष सरकार के खिलाफ आगे की रणनीति तैयार की जाएगी।

PunjabKesari

PunjabKesari


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Seema Sharma

Recommended News

Related News