अभी मैच्योर नहीं हुए हैं राहुल गांधी: शीला दीक्षित

punjabkesari.in Friday, Feb 24, 2017 - 11:39 AM (IST)

नई दिल्ली: चुनावों में कांग्रेस के लगातार बुरे प्रदर्शन को लेकर पार्टी में राहुल गांधी के नेतृत्व पर सवाल उठते हुए कांग्रेस की वरिष्ठ नेता और दिल्ली की पूर्व मुख्यमंत्री शीला दीक्षित का बड़ा बयान दिया है। 

राहुल गांधी नहीं हुए अभी मैच्योर
शीला दीक्षित ने कहा है कि राहुल गांधी अभी मैच्योर नहीं हुए हैं, उन्हें थोड़ा वक्त लगेगा। शीला दीक्षित ने यह बात एक अंग्रेजी अखबार को दिए इंटरव्यू में कही है।  शीला दीक्षित ने यह बात उस सवाल के जवाब में कही जिसमें उनसे यह पूछा गया था कि जोरशोर से चुनाव प्रचार के दौरान भी कांग्रेस की स्थिति खराब क्यों है। हालांकि शीला ने राहुल की तारीफ भी का और कहा कि उन्होंने किसानों के हित में जो बात कही है वो अब तक किसी ने नहीं कही थी। 

सपा-कांग्रेस गठबंधन से कोई परेशानी नहीं 
उत्तर प्रदेश में सपा के साथ हुए गंठबंधन पर उन्होंने कहा कि सपा-कांग्रेस गठबंधन से उन्हें कोई परेशानी नहीं है और वह खराब सेहत की वजह से प्रचार नहीं कर पा रहीं हैं। शीला ने कहा कि यह ऐसा वक्त है जब हम  बदलाव के दौर से गुजर रहे हैं। बदलाव का स्तर जेनरेशन के साथ राजनीति में भी आ रहा है। पिछले कुछ वर्षों की बात करें तो राजनीति की भाषा में भी काफी बदलाव देखने को मिला है।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News