''दलित समाज डर और असुरक्षा में जीने को मजबूर'', अर्जुन पासी हत्याकांड में CM Yogi को Rahul Gandhi ने लिखी चिट्ठी
punjabkesari.in Thursday, Aug 29, 2024 - 11:47 PM (IST)
नई दिल्लीः लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने अपने संसदीय क्षेत्र रायबरेली में अर्जुन पासी नामक दलित युवक की हत्या के मामले में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को पत्र लिखकर सभी आरोपियों की शीघ्र गिरफ्तारी और न्याय की मांग की है। पिछले दिनों राहुल गांधी ने अर्जुन पासी के परिवार से मुलाकात की थी।
राहुल गांधी ने 26 अगस्त की तिथि को लिखे पत्र में कहा, ‘‘आपको ज्ञात होगा कि मेरे संसदीय क्षेत्र रायबरेली के अंतर्गत पिछवरिया ग्राम निवासी अर्जुन पासी की 11 अगस्त, 2024 को गोली मारकर हत्या कर दी गई थी।" उन्होंने कहा, ‘‘पिछले सप्ताह जब मैं पीड़ित परिजनों के घर संवेदना व्यक्त करने पहुंचा था, वहां परिवार के सदस्यों ने घटनाक्रम से अवगत कराते हुए बताया था कि घटना से संबंधित सात नामजद अभियुक्तों में से छह अभियुक्तों की गिरफ्तारी हो चुकी है, लेकिन घटना के मुख्य अभियुक्त विशाल को अभी तक गिरफ्तार नहीं किया गया है।''
राहुल गांधी ने कहा कि परिवार के सदस्यों एवं अन्य ग्रामवासियों द्वारा उनके संज्ञान में यह बात भी लाई गई कि विशाल सिंह को राजनीतिक संरक्षण प्राप्त है, जिस कारण उसकी गिरफ्तारी नहीं हो रही है। उन्होंने कहा, "पीड़ित परिवार से मिलने के बाद उसी दिन मैंने स्थानीय जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक से मिलकर घटना के संबंध में बातचीत की और उन्हें मामले की गंभीरता से अवगत कराया था।"
कांग्रेस नेता ने कहा, ‘‘घटना के दो सप्ताह बीत जाने के बाद भी अभी तक मुख्य अभियुक्त की गिरफ्तारी न होने से पीड़ित परिवार एवं स्थानीय दलित समाज डर और असुरक्षा के माहौल में जीने को मजबूर है। साथ ही, एक अत्यंत गरीब, शोषित, दलित परिवार को न्याय से वंचित रखा जा रहा है।'' उन्होंने कहा, ‘‘इसलिए, आपसे अनुरोध है कि घटना के मुख्य अभियुक्त की जल्द से जल्द गिरफ्तारी की जाए ताकि पीड़ित परिजनों को न्याय मिल सके। कृपया इस संबंध में की गई कार्रवाई के बारे में मुझे अवश्य अवगत कराएं।''