राहुल गांधी ने मल्लिकार्जुन खरगे को दी जन्मदिन की बधाई, कहा- जनता के हितों के प्रति आपका समर्पण प्रेरणादाई

punjabkesari.in Sunday, Jul 21, 2024 - 11:48 AM (IST)

नेशनल डेस्क: लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे के जन्मदिन पर रविवार को उन्हें शुभकामनाएं दीं। उन्होंने कहा कि उनकी अथक सेवा और जनता के हितों के प्रति समर्पण प्रेरणादाई है। खरगे आज 82 वर्ष के हो गए।
 

‘आपकी अथक सेवा और जनता के हितों के प्रति समर्पण प्रेरणादाई है'
कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स' पर अपने पोस्ट में कहा, ‘‘जन्मदिन पर बधाई खरगे जी। आपकी अथक सेवा और जनता के हितों के प्रति समर्पण प्रेरणादाई है।'' राहुल ने कहा, ‘‘आपकी अच्छी सेहत की कामना है। आपको ढेर सारा प्यार।''
PunjabKesari
वहीं, मल्लिकार्जुन खरगे के जन्मदिन पर पीएम मोदी ने भी 'एक्स' पर एक पोस्ट शेयर कर उन्हें बधाई दी है। उन्होंने एक्स पर लिखा- "कांग्रेस अध्यक्ष और राज्यसभा में विपक्ष के नेता मल्लिकार्जुन खरगे को जन्मदिन की शुभकामनाएं। आपके लंबे और स्वस्थ जीवन की कामना है।
PunjabKesari
बता दें खरगे का जन्म 1942 में आज ही के दिन हुआ था। कर्नाटक के दलित नेता खरगे एक साधारण पृष्ठभूमि से आते हैं। उन्होंने पार्टी, अपने गृह राज्य और केंद्र की सरकारों में कई अहम पद संभाले। वह दो दशक बाद पहले ऐसे कांग्रेस अध्यक्ष बने, जो गांधी परिवार से नहीं हैं।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Harman Kaur

Related News