राहुल गांधी ने महाराष्ट्र के दिग्गज नेता पतंगराव कदम की प्रतिमा का किया उद्घाटन
punjabkesari.in Thursday, Sep 05, 2024 - 03:28 PM (IST)
नेशनल डेस्क. कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने बृहस्पतिवार को महाराष्ट्र के सांगली जिले में कांग्रेस के दिवंगत नेता पतंगराव कदम की आदमकद प्रतिमा का अनावरण किया। पतंगराव कदम ने महाराष्ट्र में कई विभागों में मंत्री पद संभाला था और कई वर्षों तक पलूस-काडेगांव विधानसभा सीट का प्रतिनिधित्व किया। उनकी प्रतिमा जिले के वांगी में स्थापित की गई है।
राहुल गांधी ने वांगी में दिवंगत नेता के सम्मान में बनाए गए एक संग्रहालय का भी दौरा किया। इस कार्यक्रम में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे, अखिल भारतीय कांग्रेस समिति के प्रभारी रमेश चेन्निथला, राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) प्रमुख शरद पवार, कोल्हापुर के सांसद शाहू छत्रपति, पूर्व मुख्यमंत्री पृथ्वीराज चव्हाण, कांग्रेस की राज्य इकाई के प्रमुख नाना पटोले और कांग्रेस विधायक दल के नेता बालासाहेब थोराट भी उपस्थित थे।
इसके अलावा राहुल गांधी ने सुबह नांदेड में दिवंगत सांसद वसंत चव्हाण के परिवार के सदस्यों से भी मुलाकात की। वे एक जनसभा को भी संबोधित करने वाले हैं।