मेरे 19-20 मिलियन फॉलोअर्स पर हुआ हमला....ट्विटर पर राहुल गांधी ने निकाली भड़ास

punjabkesari.in Friday, Aug 13, 2021 - 11:04 AM (IST)

नेशनल डेस्क: कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने कहा कि हमारा लोकतंत्र खतरे में है, हमें संसद में बोलने की अनुमति नहीं है। उन्होंने ट्विटर विवाद पर कहा कि मेरे ट्विटर को बंद करके वो हमारी राजनीतिक प्रक्रियाओं में दखल दे रहे हैं। ये राहुल गांधी पर हमला नहीं है। मेरे 19-20 मिलियन फॉलोअर्स हैं, आप उन्हें नकार रहे हो

Video: 75वें स्वतंत्रता दिवस से पहले फुल ड्रेस रिहर्सल, लाल किले के आसपास के सभी रास्ते बंद

राहुल गांधी ने सरकार पर हमला जारी करते हुए कहा कि हमारा लोकतंत्र खतरे में है, हमें संसद में बोलने की अनुमति नहीं है, मीडिया पर नियंत्रण है और मुझे लगा कि ट्विटर एक प्रकाश की किरण है जिस पर हम अपने विचार लिख सकते हैं। लेकिन ऐसा नहीं है, ट्विटर एक निष्पक्ष प्लेटफॉर्म नहीं है। 

अच्छी खबर!  भारत में तेजी से ठीक हो रहे कोरोना मरीज, 1.20 फीसदी ही बचे एक्टिव केस

गौरतलब है कि कुछ दिनों पहले ही दिल्ली में कथित दुष्कर्म एवं हत्या की पीड़िता नौ वर्षीय बच्ची के माता-पिता से मुलाकात की तस्वीर साझा करने को लेकर कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी का ट्विटर अकाउंट लॉक किया गया था। कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाद्रा और पार्टी के कई अन्य नेताओं ने राहुल गांधी का ट्विटर अकाउंट बंद किए जाने के विरोध स्वरूप अपना ट्विटर अकाउंट के प्रोफाइल पिक्चर में कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष की तस्वीर लगा ली। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

vasudha

Recommended News

Related News