अब वायनाड में राहुल गांधी को टक्कर देने की तैयारी में स्मृति ईरानी, केंद्रीय मंत्री ने मलयालम में किया ट्वीट

punjabkesari.in Tuesday, May 03, 2022 - 08:44 AM (IST)

नेशनल डेस्क: कांग्रेस नेता राहुल गांधी और भाजपा की नेता एवं केंद्रीय महिला एवं बाल विकास मंत्री स्मृति जुबिन ईरानी मंगलवार को केरल में विभिन्न कार्यक्रमों में शिरकत करेंगे। इस दौरान राहुल गांधी इंटक के प्लेटिनम जुबली समारोह का उद्घाटन करेंगे। जबकि केंद्रीय महिला एवं बाल विकास मंत्री उनके वायनाड लोकसभा क्षेत्र में एस्पिरेशनल डिस्ट्रिक्ट प्रोग्राम (ADP) की समीक्षा और उत्तरी जिले की विभिन्न आदिवासी बस्तियों का दौरा करेंगी।

 

स्मृति  ईरानी ने सोमवार को मलयालम में ट्वीट किया, ‘‘नमस्ते वायनाड! मैं जल्द ही जिले के विकास से संबंधित विभिन्न बैठकों में भाग लेने के लिए यहां आ रही हूं। कल देखेंगे!'' केन्द्रीय मंत्री कलेक्ट्रेट में जिले के मुख्य न्यायाधीश और जिले के अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक करेंगी। उनका कलपेट्टा और मारवायल में विभिन्न आदिवासी बस्तियों का दौरा करने का कार्यक्रम है। बाद में वह कलपेट्टा नगर पालिका में पोन्नाडा आंगनवाड़ी और सीएसआर फंड के तहत निर्मित वरधूर स्मार्ट आंगनवाड़ी का दौरा करेंगी।वह जिले के पीडब्ल्यूडी हाउस में ‘हितधारक सम्मेलन' को संबोधित करेंगी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Seema Sharma

Related News