कृषि बिल को लेकर बरसे राहुल गांधी, बोले- मोदी जी, हम किसानों को नहीं बनने देंगे गुलाम

punjabkesari.in Sunday, Sep 20, 2020 - 12:52 PM (IST)

नेशनल डेस्क: कृषि विधेयक को लेकर कांग्रेस ने मोदी सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। कांग्रेस का आरोप है कि दोनों विधेयक किसानों की आत्मा पर चोट हैं, यह गलत तरीके से तैयार किए गए हैं तथा गलत समय पर पेश किए गए हैं। कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने भी इस बिल का विरोध करते हुए सरकार पर जमकर भड़ास निकाली। 

PunjabKesari
राहुल गांधी ने रविवार को ट्वीट कर लिखा कि मोदी सरकार के कृषि-विरोधी ‘काले क़ानून’ से किसानों को: 1. APMC/किसान मार्केट ख़त्म होने पर MSP कैसे मिलेगा? 2. MSP की गारंटी क्यों नहीं? उन्होंने​ लिखा कि मोदी जी किसानों को पूंजीपतियों का ‘ग़ुलाम' बना रहे हैं जिसे देश कभी सफल नहीं होने देगा। ट्वीट के साथ राहुल गांधी ने #KisanVirodhiNarendraModi भी लिखा।

PunjabKesari
वहीं कांग्रेस नेताओं ने राज्यसभा में 2015 की शांता कुमार समिति की रिपोर्ट का हवाला देते हुए कहा कि भारतीय खाद्य निगम (एफसीआई) को हो रहे घाटे को दूर करने के लिए सरकार कदम उठा रही है। पार्टी का कहना है कि सरकार के नए कदम से पंजाब, हरियाणा एवं पश्चिमी उत्तर प्रदेश के किसानों का सबसे ज्यादा नुकसान होगा। 

PunjabKesari
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

vasudha

Recommended News

Related News