farmers protest पर बोले राहुल गांधी- हठ छोड़े मोदी सरकार, किसानों की तकलीफें समझो

punjabkesari.in Sunday, Feb 07, 2021 - 12:11 PM (IST)

नेशनल डेस्क: कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने एक बार फिर से मोदी सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि कृषि संबंधी तीनों कानून निरस्त होने तक किसान अपना आंदोलन जारी रखने का संकल्प ले चुके हैं इसलिए सरकार को हठ छोड़ कर उनकी मांग मान लेनी चाहिए।

PunjabKesari

राहुल ने ट्वीट किया कि किसान मजदूर के गांधी जयंती तक आंदोलन के निर्णय से उनके दृढ़ संकल्प के साथ ही ये भी साफ है कि वे मोदी सरकार से कितने नाउम्मीद हैं। राहुल ने सरकार को हठ छोड़ने की सलाह दी और कहा कि  अहंकार छोड़ो, सत्याग्रही किसानों की तकलीफ समझो और कृषि-विरोधी कानून वापस लो। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Seema Sharma

Recommended News

Related News