वायुसेना के सभी बहादुर अफसरों को मेरा सलाम: राहुल गांधी

punjabkesari.in Monday, Oct 08, 2018 - 11:30 AM (IST)

नेशनल डेस्क: वायुसेना आज अपना 86वां एयरफोर्स डे मना रही है। इस अवसर पर वायुसेना के जांबाज जमीन से लेकर आसमान तक अपनी ताकत का प्रदर्शन कर रहे हैं। कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने सोमवार को वायुसेना दिवस के मौके पर कहा कि वायुसेना कर्मियों की वीरता और प्रतिबद्धता सभी देशवासियों के लिए प्रेरणा है।
PunjabKesari

राहुल ने ट्वीट कर कहा कि इस अवसर पर मैं वायुसेना के सभी बहादुर पुरुषों और महिलाओं को सलाम करता हूं। उनकी वीरता और प्रतिबद्धता सभी भारतीय नागरिकों के लिए प्रेरणा है। जय ङ्क्षहद। भारतीय वायुसेना की स्थापना 8 अक्टूबर 1932 को हुई थी। इसी अवसर पर प्रति वर्ष आठ अक्टूबर को वायुसेना दिवस मनाया जाता है। 
PunjabKesari
महज चार वेस्टलैंड वापिती वायुयान (जहाज) के साथ शुरुआत करने वाली भारतीय वायुसेना आज वैश्विक स्तर पर अपनी अलग पहचान बना चुकी है। वायुसेना के संदर्भ में देहरादून का भी अहम स्थान है। यहां स्थापित वायुसेना प्रवरण बोर्ड एयरफोर्स के लिए योग्य अभ्यर्थियों का चयन करता है। आजादी से पहले बोर्ड का कार्यालय एफआरआइ में स्थापित था। जबकि स्वतंत्रता प्राप्ति के बाद अक्टूबर 1948 से बोर्ड का कार्यालय क्लेमेनटाउन छावनी क्षेत्र में स्थित है।
PunjabKesari


सबसे ज्यादा पढ़े गए

vasudha

Recommended News

Related News