राहुल गांधी बोले- अब RSS को नहीं कहूंगा 'संघ परिवार'...यह है वजह

punjabkesari.in Thursday, Mar 25, 2021 - 12:38 PM (IST)

नेशनल डेस्क: कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने RSS पर निशाना साधते हुए कहा कि मैं अब कभी भी राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ को संघ परिवार नहीं कहूंगा। राहुल ने ट्वीट किया कि RSS और उससे संबंधित संगठन को संघ परिवार कहना सही नहीं है क्योंकि परिवार में महिलाएं होती हैं, बुजुर्गों के लिए सम्मान होता, करुणा और स्नेह की भावना होती है, यह सब RSS में नहीं है इसलिए अब मैं इस परिवार नहीं कहूंगा।

PunjabKesari

राहुल गांधी पिछले कुछ समय से RSS पर काफी हमलावर हैं। इससे पहले राहुल ने कहा था कि केरल के ननों पर यूपी में हमला संघ परिवार द्वारा एक समुदाय को दूसरे के खिलाफ खड़ा करने और अल्पसंख्यकों को रौंदने के लिए चलाए गए दुष्प्रचार का परिणाम है। राहुल गांधी ने बिहार के मुख्यमंत्री पर भी निशाना साधते हुए कहा कि व भी पूरी तरह से आरएसएस और भाजपा मय हो चुके हैं। कृषि कानून से लेकर देश में बढ़ती मंहगाई और लॉडाउन के दौरान बेपटरी हुई अर्थव्यवस्था को लेकर राहुल गांधी केंद्र की मोदी सरकार को कई मुद्दों पर घेरे हुए हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Seema Sharma

Related News