''वोट अधिकार यात्रा'' के समापन पर राहुल गांधी का बीजेपी पर बड़ा हमला, कहा- लोगों, तैयार हो जाओ... हाइड्रोजन बम आ रहा
punjabkesari.in Monday, Sep 01, 2025 - 02:50 PM (IST)

नेशनल डेस्क: बिहार में 'वोट अधिकार यात्रा' का समापन एक बड़े राजनीतिक घटनाक्रम में बदल गया है। इस यात्रा के समापन पर पुलिस ने राहुल और 'इंडिया' गठबंधन के अन्य नेताओं के रोका। इंडिया ब्लॉक की यह पदयात्रा पटना के गांधी मैदान से अंबेडकर पार्क तक जानी थी, लेकिन पटना पुलिस ने डाक बंगला चौराहे पर बैरिकेड्स लगाकर इसे रोक दिया। इस पर विपक्षी नेताओं ने सड़क पर ही कार्यकर्ताओं को संबोधित करना शुरू कर दिया। राहुल गांधी ने कहा कि बिहार की जनता ने वोट चोरी के खिलाफ पूरे देश को एक संदेश दिया है। उन्होंने कहा, "बीजेपी के लोगों, तैयार हो जाइए... हाइड्रोजन बम आ रहा है। वोट चोरी की सच्चाई पूरे देश को पता लगने जा रही है।" साथ ही राहुल गांधी ने यह भी दावा किया आने वाले समय में बीजेपी को इसका अंजाम भुगतना पड़ेगा और प्रधानमंत्री अपना चेहरा देश को नहीं दिखा पाएंगे।
अन्य नेताओं के भी तीखे हमले
राहुल गांधी के अलावा कई अन्य विपक्षी नेताओं ने भी मौजूदा सरकार पर निशाना साधा।
तेजस्वी यादव (आरजेडी): उन्होंने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर 'पलटी मारने' का आरोप लगाया और कहा कि बिहार की डबल इंजन सरकार का एक इंजन अपराध में और दूसरा वोट काटने में लगा है। उन्होंने लोकतंत्र और संविधान को बचाने की बात पर जोर दिया।
हेमंत सोरेन: उन्होंने लोगों से कहा कि यह वोट किसी पार्टी का नहीं, बल्कि देश का है, जिससे संविधान बचता है। उन्होंने 2014 से देश को जिस तरह से तबाह किया गया है, उससे लोगों को सावधान रहने की चेतावनी दी।
मल्लिकार्जुन खड़गे: उन्होंने बताया कि 15 दिन की इस यात्रा की चर्चा पूरे देश में हुई। उन्होंने बीजेपी पर यात्रा में रुकावट डालने का आरोप लगाया और कहा कि एनडीए सरकार ईडी, सीबीआई और पैसे के बल पर जनप्रतिनिधियों को डरा रही है।
'वोट चोरी के खिलाफ' थी 16 दिन की यात्रा
जानकारी के लिए बता दें कि 'वोट अधिकार यात्रा' 17 अगस्त को सासाराम से शुरू हुई थी। 16 दिनों तक चली इस 1300 किलोमीटर से अधिक की यात्रा ने बिहार के 25 जिलों को कवर किया। इस यात्रा का मुख्य उद्देश्य मतदाता सूची में कथित हेराफेरी के खिलाफ जनता में जागरूकता फैलाना था।