''मारो और तोड़ो, जितना मारना-तोड़ना है...'', पटना में हुई हिंसक झड़प पर सामने आई राहुल गांधी की प्रतिक्रिया

punjabkesari.in Friday, Aug 29, 2025 - 02:31 PM (IST)

नेशनल डेस्क: बिहार में कांग्रेस की 'वोटर अधिकार यात्रा' के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उनकी दिवंगत मां पर की गई आपत्तिजनक टिप्पणी को लेकर राजनीतिक तनाव बढ़ गया है। पटना में इस मुद्दे को लेकर आज बीजेपी और कांग्रेस के कार्यकर्ताओं के बीच हिंसक झड़प हुई। इस दौरान तोड़फोड़ और पत्थरबाज़ी की घटनाएं भी सामने आई हैं। इस बवाल को लेकर राहुल गांधी ने इस बीच के एक बयान दिया है।

<

>

राहुल गांधी और अशोक चौधरी ने दी प्रतिक्रिया-

इस घटना पर कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'एक्स' पर अपनी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने लिखा, "सत्य और अहिंसा के आगे असत्य और हिंसा टिक ही नहीं सकते। मारो और तोड़ो, जितना मारना-तोड़ना है- हम सत्य और संविधान की रक्षा करते रहेंगे। सत्यमेव जयते।" राहुल गांधी के अलावा जेडीयू नेता अशोक चौधरी ने बीजेपी कार्यकर्ताओं द्वारा कांग्रेस दफ्तर में घुसकर तोड़फोड़ करने की निंदा की। उन्होंने कहा कि किसी भी पार्टी के कार्यकर्ताओं द्वारा किसी अन्य पार्टी के कार्यालय में घुसकर हंगामा करना गलत है।

कैसे शुरु हुआ पूरा विवाद-

दरअसल बिहार में 'वोटर अधिकार यात्रा' के दौरान एक वीडियो वायरल हुआ। इस वीडियो में एक व्यक्ति मंच से पीएम मोदी और उनकी मां के खिलाफ आपत्तिजनक भाषा का इस्तेमाल करते हुए दिखाई दे रहा था। इस घटना के बाद दरभंगा पुलिस ने मोहम्मद रिजवी उर्फ राजा नाम के एक युवक को गिरफ्तार कर लिया है।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Radhika

Related News