कुलियों से मिलने रेलवे स्टेशन पहुंचे राहुल गांधी, ट्रेडमार्क Red शर्ट पहन सिर पर उठाया सामान

punjabkesari.in Thursday, Sep 21, 2023 - 11:15 AM (IST)

नेशनल डेस्क:  कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने गुरुवार को यहां आनंद विहार रेलवे स्टेशन पर कुलियों से बातचीत की और उनकी समस्याएं जानीं। गांधी को कुलियों की ट्रेडमार्क लाल शर्ट पहने और सिर पर सामान उठाते हुए भी देखा गया। इसके बाद वह कुलियों के साथ बैठे और उनकी समस्याएं जानने की कोशिश की।

PunjabKesari

कांग्रेस ने एक पोस्ट में कहा, "जननायक राहुल गांधी जी ने आज दिल्ली के आनंद विहार रेलवे स्टेशन पर अपने कुली मित्रों से मुलाकात की। हाल ही में एक वीडियो वायरल हुआ था जिसमें रेलवे स्टेशन के कुली मित्रों ने उनसे मिलने की इच्छा व्यक्त की थी।" एक्स पर, कुलियों के साथ बातचीत करते हुए गांधी की तस्वीर के साथ।

PunjabKesari

पार्टी ने कहा, "आज राहुल जी उनके बीच पहुंचे और उनकी बात सुनी... भारत जोड़ो यात्रा जारी है।" गांधी मैकेनिकों से लेकर छात्रों तक समाज के विभिन्न वर्गों के साथ बातचीत कर रहे हैं।

PunjabKesari

उन्होंने कहा कि उनकी भारत जोड़ो यात्रा, जो उन्होंने कन्याकुमारी से कश्मीर तक की थी, इन बातचीत के साथ जारी रहेगी। गांधी ने हाल ही में लद्दाख का दौरा किया और विभिन्न सामाजिक समूहों के साथ बातचीत की।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Anu Malhotra

Related News