गूगल पर ‘पप्पू’ सर्च करने पर सबसे ऊपर राहुल गांधी, ‘फेंकू’ पर नरेंद्र मोदी
punjabkesari.in Friday, May 18, 2018 - 09:56 AM (IST)

नई दिल्ली: पिछले कुछ महीनों से जब गूगल पर भारत के पहले प्रधानमंत्री को लेकर सर्च किया जाता था तो जो पहली तस्वीर थी वह भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की आ रही थी। गूगल पर अलग-अलग नामों को अगर सर्च किया जाएगा तो नजारा देश के नेताओं से भरा हुआ मिलेगा। अगर अब गूगल पर ‘पप्पू’ को लेकर सर्च किया जा रहा है तो सर्च रिजल्ट में सबसे पहला नाम कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी का आ रहा है।
रिजल्ट पेज को पूरा खोलने पर एक विकिपीडिया का पेज खुलता है जिसमें राहुल गांधी का नाम तो नहीं दिया गया है लेकिन यह जरूर कहा गया है कि पप्पू एक पुरुष का नाम होता है। वहीं, अगर आप फेंकू पीएम सर्च करेंगे तो प्रधानमंत्री मोदी का नाम सबसे ऊपर आएगा। प्रधानमंत्री मोदी को लेकर कई तरह के अलग-अलग नामों, जैसे कि लायर पीएम इन द वर्ल्ड, मोस्ट क्रिमिनल प्राइम मिनिस्टर जैसे सर्च करने पर सबसे ऊपर पीएम मोदी आ रहे हैं।