राहुल गांधी ने अब उठाया बेरोजगारी का मुद्दा, मोदी सरकार से पूछा- युवाओं को रोजगार कब त​क नहीं दोगे?

punjabkesari.in Thursday, Sep 17, 2020 - 11:26 AM (IST)

नेशनल डेस्क: मोदी सरकार को अर्थव्यवस्था पर घेरने के बाद अब कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने बेरोजगारी का मुद्दा उठा लिया है। उन्होंने सरकार पर निशाना साधते हुए सवाल किया कि आखिर सरकार रोजगार देने से कब तक पीछे हटेगी।

PunjabKesari

दरअसल सोशल मीडिया पर कांग्रेस समेत कई विपक्षी पार्टियां आज सामूहिक रूप से बेरोजगारी दिवस मना रही हैं। राहुल गांधी ने भी इस मौके पर मोदी पर निशाना साधते हुए कहा कि सरकार रोजगार का सम्मान कब देगी? उन्होंने एक खबर का हवाला देते हुए ट्वीट किया कि यही कारण है कि देश का युवा आज ‘राष्ट्रीय बेरोजगारी दिवस' मनाने पर मजबूर है। 

 

कांग्रेस नेता ने लिखा कि रोज़गार सम्मान है। सरकार कब तक ये सम्मान देने से पीछे हटेगी? राहुल गांधी ने जिस खबर का हवाला दिया उसके मुताबिक, सरकारी पोर्टल पर नौकरियों के लिए एक करोड़ से अधिक लोगों ने पंजीकरण कराया है, लेकिन सिर्फ 1.77 लाख नौकरियां ही उपलब्ध हैं। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

vasudha

Recommended News

Related News