बढ़ती महंगाई पर राहुल गांधी का ट्वीट- खाया भी, ‘मित्रों’ को खिलाया भी, बस....

punjabkesari.in Tuesday, Jul 13, 2021 - 11:26 AM (IST)

नेशनल डेस्क: कांग्रेस नेता राहुल गांधी मोदी सरकार को घेरने का एक भी मौका नहीं छोड़ना चाहते। इस बार उन्होंने तेल की बढ़ती कीमतों और  खाने-पीने के दामों में बढ़ोतरी को लेकर सरकार को आड़े हाथों लिया।  राहुल गांधी ने तंज कसकर कहा कि 'खाया भी, 'मित्रों' को खिलाया भी, बस जनता को खाने नहीं दे रहे।

PunjabKesari
कांग्रेस नेता ने मंगलवार सुबह ट्वीट कर लिखा कि  “खाया भी, ‘मित्रों’ को खिलाया भी- बस जनता को खाने नहीं दे रहे। इसके साथ उन्होंने हैशटैग #PriceHike का भी इस्तेमाल किया है। वहीं कांग्रेस नेता रणदीप सिंह सुरजेवाला ने भी ट्वीट कर लिखा कि माेदी और महंगाई दोनों मार गई। 

PunjabKesari
कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने रविवार को केन्द्र सरकार से चुटकी लेते हुए कहा था कि मंत्रियों की संख्या बढ़ गयी है लेकिन कोविड के टीके नहीं बढ़े हैं। उन्होंने रोजाना हो रहे टीकाकरण का चार्ट भी साझा किया, जिसके अनुसार, दिसंबर 2021 तक सभी वयस्कों का टीकाकरण पूरा करने का लक्ष्य अभी बहुत दूर है।

PunjabKesari


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Supreet Kaur

Related News