जयपुर पहुंचे कांग्रेस नेता राहुल गांधी, नए कार्यालय की रखेंगे आधारशिला, पार्टी कार्यकर्ताओं को करेंगे संबोधित

punjabkesari.in Saturday, Sep 23, 2023 - 10:36 AM (IST)

नेशनल डेस्क: कांग्रेस नेता राहुल गांधी शनिवार को एक दिवसीय दौरे पर जयपुर पहुंचे। राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, राज्य में कांग्रेस के प्रभारी सुखजिंदर रंधावा, पार्टी की राज्य इकाई के प्रमुख गोविंद सिंह डोटासरा ने जयपुर हवाई अड्डे पर गांधी का स्वागत किया।

कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे और वरिष्ठ नेता राहुल गांधी शनिवार को जयपुर के मानसरोवर इलाके में प्रदेश कांग्रेस कमेटी के नए कार्यालय की आधारशिला रखेंगे और पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित करेंगे।

 कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने शुक्रवार को कहा कि "यह कार्यक्रम हमें और ताकत देगा" और विश्वास जताया कि पार्टी राज्य में अपनी सरकार दोहराएगी। राजस्थान में इस साल के अंत में विधानसभा चुनाव होने हैं।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Anu Malhotra

Related News

Recommended News