राहुल गांधी ने किया अपने गोत्र का खुलासा, कहा-कश्मीरी पंडित है उनका परिवार

punjabkesari.in Wednesday, Nov 28, 2018 - 01:08 PM (IST)

नई दिल्ली: राहुल गांधी ने पुष्कर सरोवर में पूजा अर्चना के दौरान अपने परिवार के गोत्र खुलासा किया। उन्होंने पूजा के दौरान खुद को दत्तात्रेय ब्राहम्ण बताया और कहा कि उनका परिवार कश्मीरी पंडित  है। परिवार के पूजारी कौल भाईयों के अनुसार परिवार में सबसे पहले राजीव गांधी ने पुष्कर का दौरा किया था। उन्होंने 1983 में और फिर 1986 में प्रधानमंत्री बनने के बाद पुष्कर में पूजा  अर्चना की थी। सोनिया गांधी भी 1998 और 2003 में पुष्कर में पूजा कर चुकी हैं। उनका गोत्र दत्तात्रेय है।

PunjabKesari

पंडित दीनानाथ कौल के अनुसार मोती लाल नेहरू, जवाहर लाल नेहरू, इन्दिरा गांधी, संजय गांधी और मेनका गांधी भी घाटी पर पूजा कर चुके हैं। उन्होंने कहा कि पोथी में जो परिवार का वंश पेड़ है उसमें उनका गोत्र यही लिखा है। उनके अनुसार दत्तात्रेय कौल होते हैं और कौल कश्मीरी पंडित ब्राहम्ण होते हैं। गौरतलब है कि राहुल गांधी चुनाव रैलियों में भाग लेने से पहले राजस्थान के पुष्कर सरोवर में पूजा करने गये। उन्होंने दरगाह पर जाकर भी मात्था टेका।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Monika Jamwal

Related News