विदेश मंत्री जयशंकर का राहुल गांधी पर निशाना, बोले- विदेश में भारत की आलोचना करने की आदत है

punjabkesari.in Thursday, Jun 08, 2023 - 07:04 PM (IST)

नेशनल डेस्क: विदेश मंत्री एस जयशंकर ने राहुल गांधी को आड़े हाथों लेते हुए बृहस्पतिवार को कहा कि कांग्रेस नेता को विदेश में भारत की आलोचना करने की आदत है लेकिन अपने आंतरिक मामलों को दुनिया के सामने उठाना देश के हित में नहीं है। जयशंकर ने विश्वास व्यक्त किया कि वर्ष 2024 के लोकसभा चुनाव में राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) सत्ता बरकरार रखेगा । उन्होंने कहा, ‘‘ 2024 का परिणाम तो वही होगा, हमें पता है।''

मोदी सरकार को लेकर कांग्रेस नेता के अमेरिका में दिये गए बयान के बारे में पूछे जाने पर जयशंकर ने संवाददाताओं से कहा कि उन्हें इस बात को लेकर कोई समस्या नहीं है कि भारत के भीतर क्या कहा जाता है लेकिन आंतरिक मुद्दों को विदेशों में उठाना उचित नहीं है। विदेश मंत्री ने कहा, ‘‘ राहुल गांधी को विदेश में भारत की आलोचना करने और विदेश जाने पर हमारी राजनीति के बारे में टिप्पणी करने की आदत है। दुनिया हमें देख रही है और दुनिया क्या देख रही है ?

देश में चुनाव होते हैं और कई बार एक पार्टी जीतती है और कई बार दूसरी पार्टी जीतती है।'' जयशंकर ने कहा, ‘‘ अगर देश में कोई लोकतंत्र नहीं हो तो ऐसे बदलाव नहीं आते...2024 का परिणाम तो वही होगा, हमें पता है।'' उन्होंने कहा, ‘‘ अगर हम सभी विमर्शो को देखें (सरकार के खिलाफ), ये देश के भीतर दिये गए हैं। अगर विमर्श काम नहीं करते या कम प्रभावी होते हैं, तब उन्हें विदेशों में ले जाया जाता है। वे उम्मीद करते हैं कि बाहरी समर्थन भारत में काम करेगा।''

विदेश मंत्री ने कहा कि राष्ट्रीय राजनीति को विदेशों में ले जाने से गांधी परिवार की विश्वसनीयता नहीं बढ़ेगी। उन्होंने कहा, ‘‘ देश में लोकतंत्र है। आपकी अपनी राजनीति है और हमारी अपनी । हमें इस बात को लेकर कोई समस्या नहीं है कि देश के भीतर क्या करते हैं लेकिन मैं नहीं समझता कि राष्ट्रीय राजनीति को देश से बाहर ले जाना राष्ट्रीय हित में होगा। मैं नहीं समझता कि इससे उनकी विश्वसनीयता बढ़ेगी।''

कांग्रेस पार्टी के पूर्व अध्यक्ष एवं पूर्व सांसद गांधी ने हाल ही में अमेरिका में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की आलोचना की थी और विभिन्न मोर्चों पर सरकार की नीतियों को लेकर उन पर निशाना साधा था। कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) तथा राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) को भविष्य की ओर देखने में ‘अक्षम' करार दिया था और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर निशाना साधते हुए कहा था कि वह केवल पीछे (रियर व्यू मिरर) देखकर भारतीय कार चलाने की कोशिश कर रहे हैं, जिससे ‘एक के बाद एक हादसे' होंगे।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Parveen Kumar

Recommended News

Related News