'2024 के लोकसभा चुनाव में हुई भारी धांधली, भारत में चुनाव प्रणाली मर चुकी है', राहुल गांधी का EC पर करारा प्रहार
punjabkesari.in Saturday, Aug 02, 2025 - 01:56 PM (IST)

नेशनल डेस्क : लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने कांग्रेस पार्टी के वार्षिक लीगल कॉन्क्लेव 2025 में देश की चुनावी प्रणाली पर तीखा हमला किया। उन्होंने दावा किया कि भारत की चुनाव प्रणाली अब निष्प्रभावी हो चुकी है और 2024 के लोकसभा चुनाव में भारी पैमाने पर धांधली हुई, जिससे भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) को बहुत मामूली बहुमत मिला।
"भारत की चुनाव प्रणाली पहले ही मर चुकी है"
राहुल गांधी ने कहा, "भारत की चुनाव प्रणाली पहले ही मर चुकी है।" उन्होंने आरोप लगाया कि 2024 के लोकसभा चुनाव में बड़ी धांधली की गई, जिससे बीजेपी सत्ता में बनी रही। उन्होंने कहा, "अगर सिर्फ 15 सीटों पर धांधली न होती, तो आज नरेंद्र मोदी भारत के प्रधानमंत्री नहीं होते।"
कांग्रेस जल्द पेश करेगी सबूत
राहुल गांधी ने दावा किया कि कांग्रेस पार्टी के पास चुनावी धांधली के पुख्ता सबूत हैं, जिन्हें जल्द ही सार्वजनिक किया जाएगा। उन्होंने कहा, "हम आपको आने वाले कुछ दिनों में दिखाएंगे कि लोकसभा चुनाव में कैसे धांधली की जा सकती है और की भी गई। बीजेपी बहुत ही कम बहुमत से सत्ता में आई है।" इस सप्ताह की शुरुआत में संसद परिसर में पत्रकारों से बात करते हुए राहुल गांधी ने कहा कि कांग्रेस ने एक ऐसा "एटम बम" जैसे सबूत हासिल किए हैं, जिससे यह स्पष्ट होता है कि वोटर लिस्ट में बड़े पैमाने पर गड़बड़ी की गई है। उन्होंने कहा, "हमने गहराई से जांच की क्योंकि चुनाव आयोग हमारी मदद नहीं कर रहा था। जो हमें मिला, वह एक एटम बम है। जब यह फटेगा, तब आपको भारत में चुनाव आयोग नजर नहीं आएगा।"
#WATCH | Delhi: At the Annual Legal Conclave- 2025, Lok Sabha LoP and Congress MP Rahul Gandhi says, "We are going to prove to you in the coming few days how a Lok Sabha election can be rigged and was rigged..."
— ANI (@ANI) August 2, 2025
He also says, "The truth is that the election system in India is… pic.twitter.com/F9Vfsf5uH1
अरुण जेटली पर गंभीर आरोप
राहुल गांधी ने पूर्व वित्त मंत्री अरुण जेटली पर भी गंभीर आरोप लगाए। उन्होंने कहा कि जब वे तीन कृषि कानूनों के खिलाफ आंदोलन कर रहे थे, तब अरुण जेटली उन्हें धमकाने आए थे। राहुल ने कहा, "मुझे याद है जब मैं कृषि कानूनों का विरोध कर रहा था, अरुण जेटली जी मुझे धमकाने आए थे। उन्होंने मुझसे कहा कि अगर तुम सरकार का विरोध और कृषि कानूनों के खिलाफ लड़ाई जारी रखोगे, तो हमें तुम्हारे खिलाफ कार्रवाई करनी पड़ेगी।" इस पर राहुल ने जवाब दिया, "शायद आपको नहीं पता कि आप किससे बात कर रहे हैं।"
मध्य प्रदेश और महाराष्ट्र चुनावों पर भी उठाए सवाल
राहुल गांधी ने यह भी कहा कि उन्हें मध्य प्रदेश और लोकसभा चुनावों में गड़बड़ी की आशंका थी, लेकिन यह संदेह महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में और गहरा हो गया। उन्होंने कहा, "राज्य स्तर पर हमें लगा कि वोट चोरी हो रही है।"