Lok Sabha Elections 2024: राहुल गांधी का दावा- 'इंडिया' गठबंधन की बनने जा रही है सरकार

punjabkesari.in Friday, May 31, 2024 - 06:25 AM (IST)

नई दिल्लीः कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने लोकसभा चुनाव के अंतिम चरण के मतदान से पहले चुनाव प्रचार खत्म होने के बाद बृहस्पतिवार को दावा किया कि केंद्र में 'इंडिया' गठबंधन की सरकार बनने जा रही है। उन्होंने पार्टी कार्यकर्ताओं और समर्थकों का आह्वान किया कि वो मतगणना होने तक स्ट्रांग रूम पर नजर बनाए रखें। 

राहुल गांधी ने 'एक्स' पर पोस्ट किया, ‘‘आज प्रचार के आखिरी दिन मैं देश की महान जनता को प्रणाम करते हुए कांग्रेस के बब्बर शेर कार्यकर्ताओं से विश्वास के साथ कहना चाहता हूं कि 'इंडिया' गठबंधन की सरकार बनने जा रही है।'' उन्होंने कहा कि वह गठबंधन के सभी नेताओं और कार्यकर्ताओं को दिल से धन्यवाद देते हैं, जो देश के संविधान और संस्थाओं को बचाने के लिए बिना झुके खड़े रहे। 

कांग्रेस नेता ने कहा, ‘‘हम जनता से जुड़े हुए वास्तविक मुद्दों पर चुनाव लड़ने में सफल रहे और प्रधानमंत्री के बार बार भटकाने के प्रयास के बावजूद किसानों, मज़दूरों, युवाओं, महिलाओं और वंचितों की आवाज़ उठाई।'' 

उन्होंने कहा, ‘‘हमने मिलकर वैकल्पिक दृष्टिकोण के रूप में हर वर्ग का जीवन बदलने वाली क्रांतिकारी गारंटियां देश के सामने रखीं और अपना संदेश कोने-कोने तक पहुंचाया।'' उन्होंने कहा, ‘‘मैं आप सभी से अपील करता हूं कि अंतिम समय तक स्ट्रांग रूम्स पर नज़र जमाए रखें। ‘इंडिया' जीतने जा रहा है।'' 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Pardeep

Related News