राहुल मारे गए 5 किसानों के परिजनों से कल करेंगे मुलाकात: जयवर्धन

punjabkesari.in Wednesday, Jun 07, 2017 - 05:14 PM (IST)

भोपाल: कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी की कल मध्यप्रदेश के हिंसाग्रस्त जिले मंदसौर में आने की संभावना है। इस दौरान वे वहां किसान आंदोलन के दौरान कल हुई कथित पुलिस फायरिंग में मारे गए 5 किसानों के परिजन से मिलेंगे। कांग्रेस विधायक जयवर्धन सिंह ने आज बताया, ‘राहुल जी की कल मंदसौर दौरे पर आने की संभावना है।’ वरिष्ठ कांग्रेस नेता एवं मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह के बेटे जयवर्धन ने कहा, ‘हमारे नेता राहुल गांधी कल आंदोलन के दौरान मारे गए किसानों के परिजन से मिलना चाहते हैं और उन्हें सांत्वना देना चाहते हैं।’ उन्होंने कहा, ‘संकट की इस घड़ी में पूरी कांग्रेस मध्यप्रदेश के किसानों के साथ है। प्रदेश सरकार को अपनी नींद से जागना चाहिए और किसानों की मदद करनी चाहिए।’ 

'1 जून से 10 जून तक आंदोलन पर किसान' 
जयवर्धन ने बताया, ‘पहले राहुल आज मंदसौर आने वाले थे, लेकिन उनका कार्यक्रम एेन मौके पर स्थगित कर दिया गया। शायद वह मंदसौर जिले के सटे हुए नीमच आएंगे और उसके बाद वहां से मृतक किसानों के परिजन के घरों पर जाएंगे।’ अपनी उपज के वाजिब दाम सहित 20 मांगों को लेकर मध्यप्रदेश के किसान एक जून से 10 जून तक आंदोलन पर हैं। इसी आंदोलन के छठे दिन कल मंदसौर जिले में कथित रूप से पुलिस गोलीबारी में पांच किसानों की मौत हो गयी और छह अन्य घायल हो गए। इस घटना के बाद प्रशासन ने तनावग्रस्त पिपल्यामंडी थाना क्षेत्र एवं मंदसौर शहर में कर्यू लगा दिया और जिले के शेष इलाकों में निषेधाज्ञा लागू कर दी। हालांकि, जिले के अधिकारियों का कहना है कि किसानों की मौत पुलिस फायरिंग में नहीं हुई है। उनका कहना है कि पुलिस ने गोली नहीं चलाई। 

देखें किसानाें के उग्र प्रदर्शन का वीडियाेः-
 

 

 

 

 

 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News