राहुल की रैली में पाटीदार उछाल सकते हैं कुर्सियां

punjabkesari.in Sunday, Oct 29, 2017 - 06:26 PM (IST)

नेशनल डेस्क: हार्दिक पटेल के अल्टीमेटम पर अब तक कांग्रेस आला कमान ने चुप्पी साध रखी है। जिसके कारण पाटीदारों में गुस्सा बढ़ता जा रहा है। यह चुप्पी अगर तीन नवंबर तक नहीं टूटी तो वराछा के जलक्रांति मैदान में राहुल गांधी को पाटीदारों के गुस्से का सामना करना पड़ेगा। पाटीदार अनामत आंदोलन समिति (पास) ने स्पष्ट कर दिया है कि हार्दिक पटेल के शर्तो पर कांग्रेस को अपना रूख स्पष्ट करना होगा। उसे बताना होगा कि सत्ता में आने पर कांग्रेस पाटीदारों को आरक्षण देगी की नहीं और देगी तो कैसे। हालांकि कांग्रेस का कहना है पाटीदार को आरक्षण देना चाहिए। गौर तलब है कि भाजपा अध्यक्ष अमित शाह कुछ महीने पहले अब्रामा में पीपी सवाणी स्कूल के कार्यक्रम में आए थे। जहां कार्यकर्ताओं ने कुर्सियां उछाल कर हंगामा किया था। उसी तरह राहुल की सभा में हंगामा करने की तैयारी है। 

उनाई माता के दर्शन के बाद शुरू होगा चुनाव प्रचार
मोदी की राह मंदिरों का चौखट चूम रहे राहुल गांधी भी 2 नवंबर को नवसारी के उनाई माता का दर्शन कर आर्शीवाद लेंगे। इसके बाद ही चुनाव प्रचार की शुरूआत करेंगे। सौराष्ट्र और मध्य गुजरात की यात्रा के बाद राहुल 1 नवंबर से दक्षिण गुजरात के दौरे पर होंगे। प्रदेश कांग्रेस के कार्यकारी प्रमुख तुषार चौधरी ने बताया कि राहुल गांधी उनाई से पीपलखेड पहुंच कर कॉर्नर मीटिंग करेंगे। वहां से वलसाड जिले का दौरा शुरू होगा। धरमपुर से वलसाड, वापी एवं उमरगाम जाएंगे। 3 नवंबर को राहुल गांधी फिर से नवसारी जिले के गणदेवी में चुनावी सभा को संबोधित करेंगे। उसके बाद नवसारी नगर पालिका के कार्यक्रम में भाग लेंगे, उसके बाद सूरत के लिए रवाना होंगे।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News