Rahul Dravid car accident: भारत के पूर्व कप्तान राहुल द्रविड़ की कार का बेंगलुरु में एक्सीडेंट...
punjabkesari.in Wednesday, Feb 05, 2025 - 10:59 AM (IST)
नेशनल डेस्क: भारत के पूर्व कप्तान और 2024 टी20 वर्ल्ड कप विजेता टीम के मुख्य कोच राहुल द्रविड़ की कार को मंगलवार शाम बेंगलुरु के कनिंघम रोड पर एक गुड्स ऑटो ने पीछे से टक्कर मार दी। इस घटना के कोई गंभीर परिणाम नहीं हुए और न ही कोई चोट या हताहत दर्ज किया गया।
घटना के बाद द्रविड़ कार से उतरकर गाड़ी का निरीक्षण करने लगे, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। टक्कर के चलते द्रविड़ और ऑटो चालक के बीच हल्की नोकझोंक भी हुई। हालांकि, इस मामले में कोई शिकायत दर्ज नहीं की गई और न ही कोई कानूनी कार्रवाई हुई है।
Rahul Dravid’s Car touches a goods auto on Cunningham Road Bengaluru #RahulDravid #Bangalore pic.twitter.com/AH7eA1nc4g
— Spandan Kaniyar ಸ್ಪಂದನ್ ಕಣಿಯಾರ್ (@kaniyar_spandan) February 4, 2025