सुरक्षाबलों के तलाशी अभियान के खिलाफ पुलवामा में बंद

punjabkesari.in Thursday, Dec 14, 2017 - 02:22 PM (IST)

श्रीनगर: दक्षिण कश्मीर के पुलवामा के रहमू क्षेत्र में सुरक्षाबलों के तलाशी अभियान के खिलाफ बंद किया गया है। लोगों ने प्रदर्शनकारियों पर कथित तौर पर पैलेट गन और आंसू गैस के गोले दागने के खिलाफ यह बंद बुलाया है। बुधवार को रहमू ने सुरक्षाबलों के ऑपरेशन कासो के दोरान स्थानीय लोगों और सुरक्षाबलों के बीच हिंसक झड़पें हुई थीं। इस दौरान करीब 6 लोग घायल हो गए थे।


रिपोर्ट है कि रहमू में आज दुकानें और व्यापारिक प्रतिष्ठान बंद रखे गए हैं। बंद का असर रहमू के आस-पास भी देखने को मिला है। सडक़ों पर गाडिय़ां भी कम देखने को मिली हैं। लोगों ने पूर्ण रूप से बंद का पालन किया है।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News